NEWS7AIR

भाकपा माओवादी के दो जोनल कमांडर ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आत्मसमर्पण किया

लातेहार: जिला पुलिस के समक्ष भाकपा माओवादी के दो जोनल कमांडर ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आत्मसमर्पण किया . आत्मसमर्पण करने वाले भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर क्रमशः नीरज सिंह खरवार उर्फ संजय खरवार तथा सलमान उर्फ लोकेश उर्फ़ राजकुमार गांझु शामिल है। सरकार की तरफ से इन दोनों माओवादियों के ऊपर 10-10 लाख के इनाम घोषित था । समर्पण नीति के तहत इनाम की राशि इन्हे ही दे दी गयी।

 

इन दोनों नक्सलियों का आत्मसमर्पण नीति के दौरान समर्पण करने पर पलामू रेंज के डीआईजी  वाई एस रमेश जिले की डीसी गरिमा सिंह तथा एसपी अंजनी अंजन ने पुष्प गुच्छ देकर तथा सोल ओढ़ा कर इनका स्वागत किया।वहीं इनको मिलने वाली इनाम की राशि की चेक भी मौके पर ही दिया।वहीं पूरे मामले पर डीआईजी वाई एस रमेश ने कहा कि पुलिस के द्वारा मारे जाने से अच्छा है कि लोग जो मुख्यधारा से भटक कर नक्सली की राह में चले गए हैं वैसे लोग आत्मसमर्पण नीति को अपनाएं और समाज के मुख्य धारा से जुड़कर अपने जीवन जिएं।

 

वहीं जिले की उपायुक्त ने भी आत्मसमर्पण नीति को अपनाकर नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने का अपील किया। साथ ही जिले के एसपी ने बताया कि लातेहार जिले में बचे हुवे चंद नक्सलियों के समक्ष बस आत्मसमर्पण अपनाने का ही रास्ता बचा हुआ है।लातेहार पुलिस उनसे अपील करती है की वे मुख्यधारा से जुड़े। वह आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़े अन्यथा पुलिस उनके लिए तैयार है। नक्सली मुख्यधारा से जुड़े अन्यथा वह पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.