रांची: हेमन्त सोरेन ने आज झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। माननीय राज्यपाल श्री सी . पी . राधाकृष्णन ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कई सांसद, विधायक , पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
चंपई सोरेन ने सीएम के पद से इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया है। गुरुवार को राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को राजभवन बुलाया और शपथ ग्रहण की औपचारिकता पूरी की। यह तीसरी बार है जब सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
हेमन्त जमीन घोटाले के एक मामले में ईडी के अभियुक्त है। पिछले 28 जून को 157 दिन जेल में रहने के बाद उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दी है। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधायक है और पिता शिबू सोरेन राज्य सभा सांसद। उनकी भाभी सीता सोरेन अभी हाल ही में भाजपा सम्मिलित हुई और भाजपा उम्मीदवार के रूप में दुमका से लोक सभा चुनाव लड़ी व पराजित हुयी।