रांची: रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत डोरंडा कॉलेज के बी.एड. विभाग के 70 छात्र- छात्राओं का दल आठ दिवसीय शैक्षणिक प्रशिक्षण के लिए शिमला, कुफरी, मनाली और रोहतांग, दर्रा का भ्रमण कर सोमवार को रांची लौट आया।
यह शैक्षणिक भ्रमण काफी रोमांचक और ज्ञानवर्धक रहा इससे विद्यार्थियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार के साथ मनोरंजन भी किया ।
शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ. दीपिका टोप्पो का अहम योगदान रहा उन्होंने कहा की छात्राओं को इस भ्रमण से काफी अनुभव प्राप्त हुआ।
पूरे भ्रमण का व्यवस्था हेरिटेज इण्डिया के निदेशक मनोज सिंह के निर्देशन में सम्पन हुआ।