रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए हैं। बाहर आते ही उन्होंने हाथ हिलाकर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। हेमंत के साथ कल्पना सोरेन, सलाहकार पिंटू और मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद थे।
ट्रायल कोर्ट यानी रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) स्पेशल कोर्ट में 50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके जमा करने के बाद कोर्ट ने रिहाई का आदेश जारी किया। रिहाई का आदेश बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा गया। इसके बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए हैं।
हेमंत सोरेन के भाई और राज्य सरकार के मंत्री बसंत सोरेन और कुमार सौरव हेमंत सोरेन के जमानतदार बन गए हैं।
इससे पहले दिन में हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट ने जमीन घोटाला मामले में जमानत दे दी थी। हाईकोर्ट के जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय की अदालत ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी।
इससे पहले 13 जून को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने मामले की जांच पूरी कर ली है और 30 मार्च को हेमंत सोरेन समेत पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।