NEWS7AIR

एचडीएफसी बैंक की कंट्री हेड सुश्री स्मिता भगत सम्मानित 

फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया सम्मान 

राँची: फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में एचडीएफसी बैंक की कंट्री हेड सुश्री स्मिता भगत जी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि सरकार और संस्थागत व्यवसाय, ई-कॉमर्स और स्टार्टअप के देश प्रमुख के रूप में, सुश्री स्मिता भगत जी एचडीएफसी बैंक के विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं को सरकारी निकायों और शैक्षिक से लेकर स्वास्थ्य सेवा, धार्मिक तक के बड़े संगठनों तक ले जाने के दायित्व लिए हैं | इसमें पंचायतों, नगर पालिकाओं, राज्य और केंद्र सरकार और स्वायत्त निकायों में डिजिटल भुगतान जैसे समाधान लागू करने के लिए जहां भी आवश्यक हो, अनुकूलित सेवाएँ बनाना शामिल है | मजबूत नेटवर्क बनाने की स्मिता जी की रूचि उन्हें व्यवसाय के विकास में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बनाती है।

अध्यक्ष ने कहा कि चैम्बर एचडीएफसी बैंक के साथ हर कदम पर साथ खड़ा है, 6 जुलाई को होने वाले स्टार्टअप कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उन्होंने एचडीएफसी बैंक को आमंत्रण दिया |

एचडीएफसी बैंक कंट्री हेड सुश्री स्मिता भगत ने कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा पल है एवं इसके लिए उन्होंने चैम्बर के साथ साथ झारखण्ड की जनता का भी आभार जताया | सुश्री स्मिता भगत जी ने यह भी कहा कि वह झारखण्ड की जनता के लिए काम करने को काफी उत्सुक हैं, उन्होंने यह जानकारी भी दी की अबतक एचडीएफसी बैंक की पूरे झारखण्ड में 93 ब्रांच है जल्द ही यह आंकड़ा सौ के पार चला जायेगा |  काफी लोगों ने ओपन सेशन में सवाल जवाब किया इसके अच्छे परिणाम बहुत जल्द देखने को मिलेंगे |

उन्होंने जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी ब्रांच खोलने की बात भी कही | एग्रीकल्चर में जितनी भी भारत सरकार की स्कीम हैं के कार्य को गति प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया | धन्यवाद ज्ञापन देते हुए महासचिव परेश गट्टानी ने सुश्री स्मिता भगत जी एवं उनके साथ आये मुख्य अतिथियों का पूरे चैम्बर की ओर से आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्मिता जी ने कई अर्ध शहरी और ग्रामीण स्थानों पर बैंक की उपस्थिति को और बढ़ाने के लिए एक और ऐतिहासिक पहल की भी शुरुआत की है |

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.