संथाल परगना में हिन्दु विरोधी गतिविधि से भाजपा नाराज़
कहा इस विधानसभा चुनाव में हिंदू विरोधी सरकार को सबक सिखाएगी
राँची: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आज पाकुड़ जिला अंतर्गत गोपीनाथ पुर गांव में बकरीद के अवसर पर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा प्रतिबंधित मांस काटने और हिंदुओं के घरों को घेरने को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला ।
श्री बाउरी ने कहा कि यह एक तालिबानी मानसिकता है जिसे तुष्टिकरण के कारण राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि ऐसे लोगों का सौभाग्य है कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार है अन्यथा ऐसे विकृत मानसिकता वालों का होश ठिकाने कर दिया जाता ।
आगे कहा कि बकरीद पर प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर बंगाल के समुदाय विशेष के उपद्रवियों ने पाकुड़ के हिंदू समुदाय के घरों में तोड़फोड़ किया, पत्थर के साथ साथ बम भी चलाए ।
कहा कि उन्होंने जिला उपायुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारी से बात कर पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा विलंब मामले में एक्शन लेने और जान माल की रक्षा करने का निर्देश दिया है ! ऐसे तालिबानी मानसिकता वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा, सरकार कठोर एक्शन ले ।
कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार की तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति का नतीजा है कि आज राज्य में हिंदू अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। यह शर्मनाक और चिंतनीय है।
संथाल परगना में सरकारी संरक्षण में जमीन और लव जिहाद चल रहा है। झारखंड की संस्कृति नष्ट की जा रही है।
कहा इस बार नवंबर दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता इस हिंदू विरोधी सरकार को सबक सिखाएगी।