राँची: पहले रांची का पासपोर्ट सेवा केंद्र रातू रोड के गैलेक्सीया मॉल में हुआ करता था, जिसे नामकुम क्षेत्र में बदली तो कर दिया गया पर प्रॉपर जानकारी अखबारों के माध्यम से नहीं दी गई और हर रोज 8-10 लोग पहले रातू रोड और बाद में नामकुम आकर 2 घंटे बर्बाद करते हैं और कई बार अपॉइंटमेंट भी कैंसिल हो जाता है।
नामकुम की सुंदर बिल्डिंग में साथ आए हुए लोगों को बैठने की जगह भी नहीं है और इस मिशन गर्मी में या तो सीढ़ियों पर बैठना पड़ता है या खुले मैदान में घूमते रहना पड़ता है। पूरे झारखंड से पासपोर्ट बनवाने के लिए लोग आते रहते हैं और केंद्र सरकार का कार्यालय होते हुए भी इस तरह की कुव्यवस्था का कारण समझ में नहीं आता।
साभार: पब्लिक न्यूज़ रांची