गारूः गारू महुआडांड़ पथ पर तेंदुआ दिखने के बाद, वन विभाग ने राहगीरों से इस पथ पर सावधानी से चलने की अपील किया है।
बारेसार वन क्षेत्र के वन पाल परमजीत तिवारी ने बताया कि रविवार की रात जब हमारी गश्ती दल गारू महुआडांड़ पथ पर पेट्रोलिंग कर रही थी तभी पथ स्थित द्वारसेनी के पास दो से तीन लेपड बच्चो के साथ सड़क पर घूमते नजर आए, जिसे हमारी गसती दल ने रिकॉर्ड कर लिया। वही तेंदुआ का वीडियो आने के बाद वन विभाग ने इस पथ पर चलने वाले राहगीरों से अपील किया है इस पथ पर सावधानी से चले ।
Next Post
You might also like