रांची: जिले के नामकुम क्षेत्र के बडगांवां में मनोज कुमार सिंह जी के सौजन्य से शिव मंदिर का निर्माण बहुत हीं आकर्षक एवम भव्य तरीके से किया गया। जिसका भंडारा 14 जून 2024 को समापन के साथ किया गया ।
इस अवसर पर मंदिर को बिजली की लड़ियों के साथ ताजे फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। तथा बाबा भोलेनाथ (शिवलिंग) का भव्य तरीके से श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई। कलश यात्रा से शुरू हुई पूजा– पाठ, कथा– श्रवण के उपरांत समापन के बाद के भंडारे की आयोजन किया गया। इस मंदिर के संस्थापक मनोज कुमार सिंह जी के द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लिए।
इस मौके पर राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बाबू वीर कुंवर सिंह विचार मंच के सचिव मनोज कुमार पंकज उर्फ ललन सिंह जी ,वीएचपी (VHP) रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री मान रामेश्वर दयाल सिंह जी, भारत रक्षा मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री मान श्याम किशोर सिंह जी, VHP रांची ग्रामीण जिले के सह सचिव श्री मान लोकनाथ साहदेव जी, युवा नेता यश सिंह परमार सहित भारी संख्या में सनातनी हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।