रांची: रांची नगर निगम के कार्यालय में आज टाउन वेंडिंग कमिटी की आयोजित बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री और महासचिव परेश गट्टानी मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में लालपुर बाजार को डिस्टिलरी पुल स्थित निर्माणाधीन वेंडर मार्केट में दुकान आवंटन करने पर सहमति हुई। चैंबर के आग्रह पर बकरी बाजार में पार्किंग की व्यवस्था चालू करने पर भी सकारात्मक सहमति दी गई। कहा गया कि इस हेतु दो एकड़ जगह चिन्हित किया जायेगा, जहां न्यूनतम दर और मासिक दर पर पार्किंग की सुविधा दी जायेगी। इसमें अपर बाजार के रहने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी।
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के आग्रह पर आईटीआई बस स्टैंड के सामने खाली पडे सरकारी भूखंड पर सड़कों पर लगने वाले ठेले, खोमचे को भी वहां व्यवस्थित करने पर विचार के लिए नगर आयुक्त ने सहमति जताई। बडा तालाब में पानी के दुर्गंध से हो रही समस्या पर चैंबर अध्यक्ष ने चिंता जताई जिस पर बताया गया कि दूषित पानी को साफ करने का प्रयास हो रहा है। हीट वेव के कारण भी ऐसा हुआ है। यह बताया गया कि पहले से दुर्गंध में काफी कमी हुई है। बरसात आते ही दुर्गंध पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी।
ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत लघु एवं कुटीर उद्योग से जुड़ी महिलाओं के लिए वेंडर मार्केट की उपलब्धता के चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर नगर आयुक्त ने कहा कि अटल वेंडर मार्केट के तीसरे तल्ले पर 60-70 दुकानें खुली हैं। इच्छुक महिलाओं को उचित किराया निर्धारित करते हुए दुकान आवंटित करने पर विचार किया जा सकता है। बाजार टांड में निगम द्वारा आवंटित दुकानों के किराया विवाद के समाधान हेतु किराया समाधान योजना लेकर, दुकानों को रेगुलराइज करने के चैंबर अध्यक्ष के आग्रह पर नगर आयुक्त ने सकारात्मक सहमति देते हुए कहा कि जल्द ही एक कमिटी का गठन कर, सर्वे करके, कैंप लगाकर, समस्या का निदान किया जायेगा। चैंबर अध्यक्ष ने चैंबर भवन अथवा अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन, माहेश्वरी भवन में निगम द्वारा कैंप लगाने का भी प्रस्ताव दिया। यह कहा कि वर्षों से चली आ रही इस समस्या के निदान हेतु चैंबर निगम के साथ मिलकर कार्यों को निष्पादित करने में हर संभव सहयोग करेगा।
रांची मास्टर प्लान-2037 में संशोधन हेतु नागरिकों की ओर से निगम को प्राप्त आपत्ति और सुझाव पर कार्रवाई करने के चैंबर महासचिव परेश गट्टानी के आग्रह पर नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि प्राधिकार से अनुशंसा करके भेजने के लिए नगर विकास विभाग से एक पत्र आया है। निगम का चुनाव नहीं होने के कारण प्राधिकार की सारी शक्तियां नगर आयुक्त को ही निहित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि नगर निगम और आर आर डी ए की तरफ से नगर विकास विभाग को अगले सप्ताह अनुशंसा भेज दी जायेगी। निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग पड़ाव पर पार्किंग शुल्क वसूली के कार्य में संलग्न लोगों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के चैंबर अध्यक्ष के मांग पर भी नगर आयुक्त ने कार्रवाई की बात कही।
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी के अलावा सदस्य अमित अग्रवाल उपस्थित थे।