चतरा: कुंदा थाना पुलिस ने टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में मनोज गंझु, महेन्द्र गंझु और छोटू भुईंया उर्फ पंडित शामिल है। इनके पास से एक इंसास रायफल लोडेड, तीन मैगजीन, 161 रांउड गोली, एक एसएलआर लोडेड, दो मैगजीन, 164 रांउड गोली और एक एके 47 में मैगजीन के साथ 30 गोली लगा हुआ बरामद किया गया है।
चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कमांडर हरेन्द्र गंझू, कुणाल गंझू, इरफान गंझु अपने अन्य सशस्त्र दस्ता सदस्यों के साथ चतरा- पलामू के सीमावर्ती क्षेत्र कुन्दा थाना के सिकीदाग, कुजरम के जंगली क्षेत्र में किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है।
सूचना के बाद एसडीपीओ सिमरिया के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकीदाग के पश्चिम मेरूहनिया टॉड नारी दरी नदी के पास से भागने के क्रम में हथियारबंद तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया । शेष उग्रवादी जंगल और पहाड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। इनके पास से हथियार और गोली बरामद किये गये।