रांची: फिरायालाल पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ हुआ। मेला का मुख्य आकर्षण देश विदेश के चर्चित लेखकों की पुस्तकें है।मेले में पुस्तक प्रेमियों के लिए दो लाख से ज्यादा किताबें उपलब्ध है।
मेला के संयोजक विशाल कुमार ने बताया कि हर उम्र के पाठक के अनुरूप किताबें लगाई गई हैं। उपन्यास, कविता, कहानी, ग़ज़ल, इन साइक्लोपीडिया, मैनेजमेंट, साइंस, बिजनेस लाइफस्टाइल, थ्रिलर ।मेले में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक के लिए हिंदी तथा अंग्रेजी में पुस्तक उपलब्ध हैं ।
मेले में एंट्री फ्री है, फ्री कूपन है जिससे आप कई पुस्तक उपहार में जीत सकते हैं। यह मेला ९ मई तक रहेगा।