रांची: आज दिनांक 29 मई 2024 को झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा “हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अब्दुल हलीम, उपकुलसचिव, झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय, उपस्थित रहे। उन्होंने टिप्पण तथा प्रारूपण की उचित विधियों पर बात की। कार्यालयी कार्यवाही में टिप्पण और प्रारूपण बहुत महत्वपूर्ण है, इनके उचित और संपूर्ण न होने पर कार्य बाधित हो सकता है। उन्होंने पत्र, अर्धशासकीय पत्रों, और अन्य संचार माध्यमों से सूचना, ज्ञापन और परिपत्र आदि का प्रारूप स्पष्ट किया ।
कार्यक्रम के सह-संरक्षक श्री के. के राव कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यालय से कार्यालयी हिंदी में कैसे काम काम किया जाये, काफी कुछ सीखने को मिलेगा। कार्यक्रम प्रभारी हिंदी अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार सत्यार्थी के कुशल संचालन में संपन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन श्री नफ़ीस अहमद खान, सहायक कुलसचिव ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अनेक प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण के अलावा हिन्दी के विद्यार्थी तथा शोधार्थी गण मौजूद थे।