NEWS7AIR

बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा रांची विश्‍वविद्यालय  के  इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीगल स्टडीज का ऑनलाइननिरीक्षण 

 

रांची : बुधवार को  रांची विश्वविद्यालय के इन्स्टिच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज का बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने ऑनलाइन निरीक्षण किया। बार काउंसिल की पांच सदस्यीय  इंस्‍पेक्‍शन टीम ने  डॉ. एसके गुप्ता(माननीय पूर्व न्यायमूर्ति , इलाहाबाद हाईकोर्ट)की अध्यक्षता ,  मनोज कुमार(सीबीआई सदस्य), दिलीप के. पाठक (बीसीआइ सदस्‍य), डॉ. श्‍वेता मोहन(नन लॉ एक्‍सपर्ट), तथा डॉ. मो. यासीन वानी (लॉ एक्सपर्ट)शामिल थे।

इस वर्चुअल निरीक्षण के अवसर पर इन्स्टिच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज विभाग में लॉ डीन डॉ पंकज कुमार चतुर्वेदी , विभाग के निदेशक डॉ. एस. एन. मिश्र, समन्वयक डॉ. नितेश रंजन सभी प्राध्‍यापक तथा विभागीय कर्मी उपस्थित रहे। टीम के द्वारा निरीक्षण पर माननीय कुलपति रांची विश्वविद्यालय प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्‍हा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के इंस्‍पेक्‍शन टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
सीवीएस के डायरेक्टर  डॉ मुकुंद मेहता और डिप्टी डायरेक्टर डॉ स्मृति सिंह ने आईलेस के टीम को उनकी तैयारी पर बधाई दी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.