NEWS7AIR

देशभक्ति और सम्मान के साथ शहीद अजय लकड़ा को दी गई अंतिम विदाई

वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड' ने बँधाया परिवार को ढाँढस

राँची: झारखण्ड के वीर सपूत और भारतीय सेना के गौरव शहीद अजय लकड़ा की शहादत पर आज पूरा प्रदेश भावुक हो उठा। शहीद के पैतृक गाँव में आयोजित उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा, जहाँ नाम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

वेटरन ऑर्गेनाइजेशन की उपस्थिति और सांत्वना:
‘वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड’ (पूर्व सैनिक संगठन – आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) के अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने शहीद के गाँव पहुँचकर उनकी अंतिम यात्रा में शिरकत की। संगठन ने शहीद अजय लकड़ा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शोकाकुल परिवार (माता, भाई और बहन) से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। अध्यक्ष मुकेश कुमार ने परिवार को भरोसा दिलाया कि संगठन उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा है और भविष्य में हर संभव मदद सुनिश्चित करेगा।

दिग्गज नेताओं और सैन्य अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि:

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए खिजरी विधायक, हटिया विधायक और कांग्रेस के पूर्व सांसद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दीपाटोली से आए वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और बिहार रेजिमेंट के जवानों ने शहीद को पूरे सैन्य सम्मान के साथ ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर अंतिम सलामी दी।

रक्षा राज्य मंत्री ने दिया आश्वासन:

अंतिम यात्रा के दौरान संगठन के माध्यम से माननीय रक्षा राज्य मंत्री से फोन पर शहीद के परिजनों की बात करवाई गई। मंत्री जी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह गणतंत्र दिवस के बाद स्वयं परिवार से मिलने आएँगे और सरकार की ओर से यथासंभव सहायता प्रदान करेंगे।

हजारों लोगों की मौजूदगी में गूँजते ‘शहीद अजय लकड़ा अमर रहे’ के नारों के साथ इस वीर सपूत का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। वेटरन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड और समस्त प्रदेशवासियों ने ईश्वर से शहीद की आत्मा की शांति और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
जय हिंद!

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.