झुमरी तिलैया: फ्रेंडशिप क्लब की सरस्वती पूजा में शामिल हुए पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, सुख-समृद्धि की कामना की
झुमरी तिलैया (कोडरमा): आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर झुमरी तिलैया के गांधी स्कूल रोड स्थित ‘फ्रेंडशिप क्लब’ द्वारा भव्य सांस्कृतिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोडरमा विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी श्री सुभाष प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान सुभाष प्रसाद यादव ने माँ विद्यादानी की विधिवत पूजा-अर्चना और वंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कोडरमा क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की मंगल कामना की। अपने संबोधन में उन्होंने आयोजकों और समस्त ग्रामीणों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए क्लब के प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर राजद कोडरमा के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव सहित फ्रेंडशिप क्लब के दर्जनों सदस्य और भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। क्लब के सदस्यों ने जानकारी दी कि माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन अगले दिन, 24 जनवरी 2026 को पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ किया जाएगा।