Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रांची के प्रतिष्ठित समाजसेवी भागचंद पोद्दार जी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि भागचंद पोद्दार जी का संपूर्ण जीवन समाजसेवा, परोपकार और मानवीय मूल्यों को समर्पित रहा। वे समाज के लिए एक मार्गदर्शक, हितैषी एवं प्रेरणास्रोत थे, जिनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
चैम्बर के उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया एवं राम बांगड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि भागचंद पोद्दार जी ने अपने जीवन में समाजसेवा और परोपकार को सर्वोपरि रखा तथा समाज को जोड़ने और सकारात्मक दिशा देने का निरंतर प्रयास किया। उनके निधन से उत्पन्न शून्यता की भरपाई संभव नहीं है।
चैम्बर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि भागचंद पोद्दार जी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उनका निःस्वार्थ सेवा-भाव, सरल स्वभाव और सामाजिक समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा। इस दुःख की घड़ी में पूरा चैम्बर परिवार शोक संतप्त परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ा है। चैम्बर के सह सचिव नवजोत अलंग एवं रोहित पोद्दार ने कहा कि भागचंद पोद्दार जी सादगी, सेवा और समर्पण की जीवंत मिसाल थे। उनका सामाजिक योगदान और मार्गदर्शन आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि भागचंद पोद्दार जी का जाना समाज के लिए एक गहरी क्षति है।
