Ranchi: आज जिला कार्यालय खूंटी में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता एक आवश्यक बैठक किया गया. बैठक में नगर निकाय चुनाव, VG-RAM-G और पेसा कानून विषय पर किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को झारखंड सरकार जानबूझकर लटका कर रखा. जिससे राज्य में विकास कार्य रूक गया. निकायों में जनप्रतिनिधि नहीं होने से अफसरशाही हावी है.उन्होंने कहा कि चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम से कराया जाना चाहिए. कांग्रेस द्वारा जी राम जी योजना का विरोध किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और तुष्टीकरण की राजनीति से प्रेरित बताया. प्रदीप वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने 60 साल के कार्यकाल में हजारों योजनाओं के नाम बदले और एक परिवार के नाम को महिमा मंडित किया. राम तो महात्मा गांधी जी के आदर्श थे. अपने अंतिम समय में भी गांधी जी ने राज जी को याद किया. फिर राम नाम से कांग्रेस क्यों चिढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जी राम जी योजना विकसित भारत के संकल्प में ग्रामीण क्षेत्रों की मजबूती के लिए है.