NEWS7AIR

पीतीज में ‘सप्तशक्ति संगम’ का भव्य एवं प्रेरणादायी आयोजन

Ranchi: आज दिनांक 20 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को पीतीज के पंचायत भवन में दीभा,चतरा स्थित स्थानीय इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के बैनर तले प्रांतीय योजना के अंतर्गत नारी शक्ति विषय पर ‘सप्तशक्ति संगम’ का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गांधीरया पंचायत की मुखिया कुमारी अनीता यादव, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जपला की आचार्या हर्षदा चौबे, विद्यालय की कन्या भारती प्रमुख आचार्या ज्योति शरण तथा सप्तशक्ति की जिला सह संयोजिका रवि प्रभा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

आचार्या अमृता सिंह ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। प्रस्तावना में आचार्या ज्योति शरण ने कहा कि भारतीय नारी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र की चेतना है। नारी में निहित सप्त गुण—कीर्ति, श्री, धन, वाणी, स्मृति, धैर्य और क्षमा—के जागरण से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। सह संयोजिका रवि प्रभा ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखते हुए बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 5 अक्टूबर से 23 जनवरी तक चल रहा है, जिसका उद्देश्य नारी की भीतर निहित शक्ति को जागृत करना है।

अध्यक्षीय संबोधन में कुमारी अनीता यादव ने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि है और शिक्षित माताएं ही सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण करती हैं। आचार्या हर्षदा चौबे ने माताओं से बच्चों में संस्कार भरने तथा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आचार्या नीलम पांडेय द्वारा प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई तथा संयुक्त परिवार की परंपरा निभाने वाली माता शांति देवी एवं संघर्षपूर्ण जीवन में बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने वाली माता राधा देवी को सम्मानित किया गया।

सप्तशक्ति संगम की अंतिम कड़ी में आचार्या ज्योति आर्य द्वारा उपस्थित सभी माताओं को संकल्प दिलाया गया।
इस सप्तशक्ति संगम में 210 से अधिक महिलाओं सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय सिन्हा, प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह, वरीय आचार्य राजेश कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में आचार्या अंजू कुमारी ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी कुमारी ने किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.