NEWS7AIR

परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा को बुलडोज कर तोड़े जाने का विरोध

Gumla: परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा को बुलडोज कर तोड़े जाने के विरोध में आज परमवीर अल्बर्ट एक्का फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया।

पूर्व टीएसी सदस्य और परमवीर अल्बर्ट एक्का फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी रतन तिर्की ने कहा कहा कि गुमला जिला प्रशासन ने खेद तो प्रकट किया है लेकिन मूर्ति बुलडोजर से तोड़ा जाना परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के घोर अपमान का परिचायक है। उन्होंने कहा कि गुमला जिला प्रशासन मुर्तिकार को दोषी ठहरा रहा है । जबकि प्रशासनिक आदेश तो उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। फिर भी परमवीर अल्बर्ट एक्का फाउंडेशन ठेकेदार और मूर्तिकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायेगा साथ ही रक्षा मंत्री और झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर गुमला जिला प्रशासन की शिकायत दर्ज करायेगा।

इस अवसर पर प्रभाकर तिर्की,जोय बाखला, विल्फ्रेड बाखला,नेकी लकड़ा, हसनैन अंसारी, पप्पू खान और नवीन लकड़ा उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.