NEWS7AIR

ल्बर्ट एक्का जी के शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित

Ranchi: आज राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा अमर शहीद लांस नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का जी के शहादत दिवस पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया l

लांस नायक परमवीर अल्बर्ट एक्का का 1971 में भारत-पाक के युद्ध में वीरगति प्राप्त हुए थे झारखंड गुमला के रहने वाले थे रांची का जो में चौक है वह परमवीर अल्बर्ट एक्का जी के नाम से जाना जाता है आज के युवा चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, इंजेक्शन के चपेट में है झारखंड राज्य के तमाम युवाओं से अपील करता हूं परमवीर अल्बर्ट एक्का जी को अपना आइकॉन मानते हुए नशा से दूर रहने का संकल्प लें l

*बहुत दुख तब होता है जब रांची का में चौक अंधेरे में है
राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा परमवीर चौक पर दो सोलर लाइट लगाया गया था जो पिछले वर्ष चौक का सुंदरीकरण के नाम पर करीब 10 करोड रुपए खर्च कर चौक का सुंदरीकरण एवं लाइटिंग की गई थी परंतु आज वहां एक भी लाइट आपको देखने को नहीं मिलेगा एवं साथ में जो सोलर लाइट राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा लगाया गया था उसे भी हटा दिया गया आज पूरा चौक अंधेरे में है रांची के उपायुक्त एवं नगर आयुक्त को ज्ञापन सपा जाएगा ताकि 27 दिसंबर को अल्बर्ट एक्का जी का जयंती है पर चौक में प्रकाश की व्यवस्था की जाए l

आज की कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव, शैलेश नंदन तिवारी, सावन लिंडा, नितेश वर्मा, वीरेंद्र गोप, विजय तिर्की, विनय सिंह, हिमांशु लाल, अनुराग तिर्की, रौनक सिंह, सुनील श्रीवास्तव उपस्थित थे l

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.