Ranchi: पहली दिसंबर 2025 दिन सोमवार को दिन के 10:00 बजे जितने लोग को कोकर चौक से बूटी मोड़ की तरफ जाना था वे लोग जाम को कुंभ ऐसा जाम महसूस कर रहे थे ।
आज के भीषण महा जाम की लेकर अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग किया कि हम सब रांची वासी को सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास जाम से मुक्ति दिलाया आज के महा जाम में कितनों के ऑफिस छूट गया टाइम से नहीं पहुंच पाए कितनों के अभिभावक रोड में दौड़ रहे थे क्योंकि बच्चों को छुट्टी हो चुकी थी।
अफरा तफरी का माहौल था इससे पूर्व में भी अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरेंद्रनाथ स्कूल के पास ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति का आग्रह किया था पर वह आग्रह बेकार गया। जब ट्रैफिक एसपी के पास किया आग्रह बेकार हुआ तब पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। अब तो ऐसा लग रहा है की सुरेंद्रनाथ स्कूल की छुट्टी के समय और सुबह स्कूल के समय उधर से जाना ही बेकार है।कोकर चौक से सुरेंद्रनाथ स्कूल के बीच जाम हेतु ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करना आवश्यक है और साथ ही मोबाइल ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति भी हो जो शहर के चारों तरफ घूमते रहें और ट्रैफिक समस्या को दूर करते रहें।