राँची: सर्द हवाओं के बीच राँची के पुंदाग क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों के लिए सुखद पल आया। मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) ने इलाही नगर, दीपा टोली स्थित मदरसा ख़ादिमुल इस्लाम के 24 बच्चों को गर्म स्वेटर उपहार स्वरूप भेंट किए। अब ठंड की मार इन नन्हे बच्चों को परेशान नहीं करेगी।
यह पहल माही के वार्षिक अभियान The Cold is Bold,An initiative by MAHI का हिस्सा है, जो हर साल भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती (11 नवंबर) के मौके पर शुरू होता है। इस बार ठंड जल्दी और ज़्यादा होने की वजह से अभियान को पूरे नवंबर महीने तक बढ़ा दिया गया है।
माही का संकल्प है कि यूनिफॉर्म, स्वेटर या जूतों की कमी की वजह से कोई भी जरूरतमंद और बसलाहियत बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे। इसी संकल्प के तहत अब तक सैकड़ों बच्चों तक गर्म कपड़े पहुँचाए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदरसा के मोहतमिम कारी मोनाजिर हुसैन,हाफिज मोहम्मद, कारी अबु अशजद, फिरदौश, कारी मोहम्मद,गौशिया नूर पंचायत के सदर मोहम्मद फ़िरोज़, अंजुमन के कार्यकारिणी शाहिद अख़्तर टुकलु, मोहम्मद नजीब, शम्सु खान, तौसीफ़ खान, व अशफाक बबलू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बच्चों की चमकती आँखें और उनके चेहरों पर आई रौनक ही इस अभियान की सबसे बड़ी कामयाबी थी।