NEWS7AIR

झारखण्ड विधान सभा 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) स्थापना दिवस समारोह आयोजन के संबंध में बैठक

Ranchi: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो अपने कार्यालय कक्ष में 11:00 बजे पू॰ को दिनांक 22 नवंबर 2025 को होने वाली झारखण्ड विधान सभा 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) स्थापना दिवस समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई।

22 नवंबर 2025 को पू० 11 बजे झारखंड विधानसभा परिसर में स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर ,देश की सीमा पर एवं नक्सल अभियान में शहीद हुए तथा शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त झारखण्ड राज्य के बहादुर पुलिस कर्मियों एवं सैनिकों का सम्मान, झारखण्ड राज्य के खिलाड़ियों का सम्मान एवं सामाजिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान।

सभी माननीय पूर्व अध्यक्ष झा०वि०स० का सम्मान एवं सभी पूर्व विधायकों को सम्मान दिया जाना कार्यक्रम में सम्मिलित है ।
22 नवंबर 2025 संध्या 06:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष आकर्षण: श्री रूप कुमार राठौर, पार्श्व गायक, डॉ० दिनेश बावरा, हास्य कवि एवं श्री रविन्द्र जॉनी, हास्य कलाकार द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति।

स्थानीय कलाकारों श्री प्रमान्द नन्दा, श्रीमती मृणालनी अखोरी, श्री टॉम मुर्मू एवं सुश्री सुमी श्रेया के द्वारा लोकगीत/लोकनृत्य की प्रस्तुति होगी ।
स्थापना दिवस समारोह में आगंतुकों के आगमन ,आवास तथा यातायात से संबंधित आज की उच्चस्तरीय बैठक में माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा विभागों पदाधिकारियों को निर्देश दिये गए, ताकि झारखंड विधानसभा रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से आयोजित किया जा सके।
उक्त बैठक में मुख्य सचिव झारखंड सरकार, पुलिस महानिदेशक, झारखंड एवं संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी तथा राँची जिला प्रशासन उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.