NEWS7AIR

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गौरव यात्रा का  सौंपा गया मशाल

 
रांची: झारखंड की स्थापना दिवस सिल्वर जुबली के शुभ उपलक्ष पर समस्त झारखंड में निकाली गई गौरव यात्रा का समापन 15 तारीख को मुख्यमंत्री के समक्ष होना है।  उससे पहले आज दिनांक 13 तारीख को बूटी मोड़ वॉर मेमोरियल मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें पूर्व सैनिकों को सम्मान के रूप में एवं  शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गौरव यात्रा का  मशाल सौंपा गया।   इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में वेटरन ऑर्गेनाइजेशन आफ झारखंड  के अध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ सचिव एमपी सिंहा कोषाध्यक्ष योगेंद्र, प्रवक्ता संजीत, सदस्य मिथिलेश  एच  एन चौबे  राकेश निर्भय विजेंद्र उपाध्याय एसके सिंह अजीत सिंह मनोज सिंह मुकेश शशि मनोज कुमार जयप्रकाश सत्य प्रकाश एवं बहुत सारे पूर्व सैनिक उपस्थित थे

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.