NEWS7AIR

एक दिवसीय विशेष कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन का किया गया आयोजन

156 करटेकरों ने लिया भाग

Ranchi: शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में डोरंडा कॉलेज,कराटे सेंटर राँची में एक दिवसीय विशेष कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन का आयोजन किया गया। इस शिविर में 156 करटेकरों ने भाग लेकर विभिन्न कलर्स बेल्ट में प्रोन्नत किए गए। इस अवसर पर श्रीमती किरण पासी, भा.प्र.से.निदेशक,समाज कल्याण विभाग,झारखंड सरकार उपस्थित रहकर सभी महिला एवं पुरुष कराटेकारो को अपने आशीर्वचनों द्वारा संबोधित कर प्रोत्साहित किया। विशेषकर महिला कराटेकारो को आत्मसुरक्षा के प्रति सजग रहने,आत्मविश्वास को बढ़ाने,मानसिक व शारीरिक विकास एवं अनुशासित रहने के लिए कराटे की कला को सीखने के लिए आवश्यक बताया गया।

शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के मुख्य कराटे प्रशिक्षक एवम् मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हँसी मानस सिन्हा के मार्गनिर्देशन में बेल्ट ग्रेडेशन शिहान शैलेश सिंह द्वारा किया गया। बेल्ट ग्रेडेशन में सहयोग शिहान रंजीत मेहता,शिहान संजय मिश्रा , शिहान बबलू कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डोरंडा कॉलेज के खेल प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार,कराटे कोच सुनील कुमार मेहता,पवन केशरी,परमानंद गुप्ता,कुलदीप साहू,सोनू सुरीन,सुमन एक्का,रश्मि कच्छप,पूजा तिर्की उपस्थित हुए। बेल्ट ग्रेडेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कराटेकारो को हँसी मानस सिन्हा एवम् निदेशक समाज कल्याण विभाग,झारखंड सरकार के द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले कराटेकार इस प्रकार हैं अधिराज,ख़ुशी थापा,राध्य सिंह,वान्या रेनल तिग्गा,ज्योति कोंगड़ी रूपा कुमारी,संचित कुमार,स्वाति कलश,मधु कुमारी नायक,शिवनंदन कुमार सिंह,अनन्या शांडिल्य,अंकिता सुरीन,इलियाना सनिधि बेसरा,एंजेल नेरी खाखा,सुशांत गाड़ी,कृष्णक रॉय,सुरभि सिन्हा,अरफ़ान रहमान एवम् सौम्य साहू है।

इसके पूर्व शुरुआत में डोरंडा कॉलेज इकाई के द्वारा दोनों विशेष अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.