तीन दिवसीय 24 वां झारखंड पेडिकॉन का हुआ समापन;देशभर से आए 300 डॉक्टरों ने आधुनिकतम चिकित्सा पद्धतियों से संबंधित अनुभवों को किया साझा
चिकित्सकीय योगदान के लिए लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से डॉ सुनीता कत्यायणी हुई सम्मानित
रांची: इंडियन एकेडमिक ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) रांची शाखा द्वार ओरमांझी स्थित विनायक इको रिसोर्ट में आयोजित 24 वां झारखंड पेडिकॉन रविवार को समाप्त हो गया। तीन दिवसीय कार्यशाला व कांफ्रेंस में देश व राज्य भर के 300 शिशु रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया और शिशु चिकित्सा क्षेत्र में आ रहे आधुनिकतम बदलावों पर अपने विचार रखंे।
इस दौरान सभी शिशु रोग विशेषज्ञों को चिकित्सा के नवीनतम पद्धतियों से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने आधुनिकतम चिकित्सा पद्धतियों से संबंधित अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर रांची के वरिष्ट शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता कत्यायणी को उनके चिकित्सकीय योगदान के लिए लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं डॉ राजेश कुमार (बालपन) ने देशभर से आए शिशु रोग विशेषज्ञों का स्वागत किया । इस कॉफ्रेंस में नेशनल प्रेसिडेंट डॉ बसंत कल्तकर ,इलेक्ट प्रेसिडेंट नीलम मोहन ,जयपुर से डॉ शिवराज सिंह ,पटना से डॉ विकास राज समेत कई वरिष्ट शिशु रोग विशेषज्ञ बच्चों के स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने विचार रखें।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत साबोत ने झारखंड में बच्चों के स्वास्थ्य और राज्य के चाइल्ड अस्पतालों की सराहना की। उन्होंने बताया कि झारखंड में बच्चों के स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है जिसका परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। जयपुर से आए डॉ रजत मालोत ने बच्चों के हड्डी रोगों पर अपना व्याख्यान दिया और बताया कि बहुत सारी ऐसी बिमारियां है जिनका ईलाज संभव है परन्तु डॉक्टर और घरवाले ज्ञान के अभाव में ईलाज नही करवा पाते है।
डॉ राजेश कुमार (बालपन ) ने बताया कि टेक्न्नोलॉजी और बच्चों के स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में दूसरे राज्य झारखंड से आगे हैं। झारखंड भी स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए अपने आप को तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि 24 वां झारखंड पेडिकॉन से झारखंड के चिकित्सों को आने वाले दिनों में बहुत लाभ मिलेगा। इस तरह के आयोजन से बच्चों के बेहतर ईलाज में डॉक्टरों को काफी मदद मिलता है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में आईएपी के अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. राजीव मिश्रा, सेक्रेटरी डॉ. राजेश कुमार (बालपन) ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. शैलेश चंद्रा ,डॉ. श्याम सिडाना,डॉ. अनिताभ कुमार डॉ.परमानंद काशी, डॉ . किरण शंकर दास समेत कई डॉक्टरांे ने अहम योगदान निभाया।