NEWS7AIR

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का बड़ा बयान

एसआईआर' एवं बंग्लादेशी जैसे मुद्दों को उठाना हास्यास्पद: हिदायतुल्ला खान

घाटशिला: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सह झामुमो के कद्दावर नेता हिदायतुल्लाह खान ने भाजपा पर ‘एसआईआर’ एवं बंग्लादेशी जैसे मुद्दों को उठाने को हास्यास्पद करार दिया है। श्री खान ने कहा कि भाजपा शहरों के नाम बदलते बदलते अब देश का भूगोल भी भूल गई है। उन्होंने कहा घाटशिला से कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है फिर बंग्लादेशी घाटशिला में कैसे आ सकते हैं।

श्री खान ने कहा अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार का दायित्व है, फिर पिछले ११ वर्षों से केंद्र सरकार घुसपैठियों को लेकर क्यों कार्रवाई नहीं करती। श्री खान ने कहा निर्वाचित आयोग एवं भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व एसआईआर को लेकर खूब नौटंकी की, नतीजा क्या मिला विदेशी नागरिकों के नाम पर ३०० नेपाल और बांग्लादेश के हिन्दू मिले। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए बिहार की आठ करोड़ जनता को कतार में खड़ा कर दिया। उन्हों ने कहा कि भाजपा लोगों को ठग रही है और वह अब मुद्दा विहीन हो गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन द्वारा लगातार उठाए जा रहे मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए हिदायतुल्ला खान ने चंपई सोरेन पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा, “उन्होंने चोला बदल दिया है, इसलिए उनके बोल भी बदल गए हैं।घाटशिला में उनका कोई प्रभाव नहीं है उनका राजनीतिक वजूद भाजपा ने समाप्त कर दिया है।”

घाटशिला में झामुमो की जीत का दावा करते हुए हिदायतुल्ला खान ने कहा, “हम जीतेंगे, यहां के जादूगर और बाज़ीगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनऔर विधायक कल्पना सोरेन हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि झामुमो गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन का भाजपा से जुड़ाव घाटशिला के मतदाताओं को प्रभावित नहीं करेगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.