चाईबासा: झारखण्ड पुलिस ने चाईबासा में 5 करोड़ 58 लाख रुपये मूल्य का डोडा के साथ एक ट्रक को पकड़ा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि 21 मई की रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि डोडा लदा वाहन चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर आ रहा है। वाहन जांच के क्रम में एक कंटेनर वाहन पुलिस दल को देख कर चेकनाका से कुछ दूरी पर रुक गया और वाहन चालक एवं सहायक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भागने लगे।
सशस्त्र बलों के सहयोग से दोनों को अंधेरे में ढूंढ़ने का प्रयास किया गया परंतु दोनों जंगल झाड़ी एवं अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. उक्त वाहन संख्या-RJ-14 GF-2443 की जांच की गई. कंटेनर कंटेनर में 40 प्लास्टिक का बोरा में चावल का मूड़ी एवं 186 प्लास्टिक के बोरा में डोडा भरा हुआ पाया गया. इसका वजन 3723 किलोग्राम है.