कृषि मंत्री किसानों के साथ पहुंची उनके खेत
झारखंड में मोंथा चक्रवात से किसानों के फसल नुकसान का लिया जायजा
Ranchi: झारखंड में मोंथा चक्रवात से किसानों के फसल नुकसान को लेकर राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने तत्परता दिखाई है . चक्रवात से धान की फसल नुकसान की सूचना के बाद कृषि मंत्री आज देवघर जिला के सारवां प्रखंड के जियाखारा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में जायजा लेने पहुंची .
इस दौरान उन्होंने प्रभावित किसानों से बात कर फसल नुकसान की विस्तार से जानकारी ली . कृषि मंत्री किसानों के साथ उनके खेत भी पहुंची . जहां उन्होंने हकीकत का मुआयना किया . इस मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में करीब 13 लाख किसानों का बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत निबंधन हुआ है . वैसे किसान जो बीमा के दायरे में आ रहे है उनके फसल नुकसान का आकलन बीमा कंपनी के द्वारा शुरू कर दी जाएगी . देवघर जिला में इस बार करीब ढाई लाख किसानों ने फसल बीमा में अपना निबंधन कराया है . वहीं जिन किसानों का फसल बीमा नहीं हुआ है उन्हें आपदा प्रबंधन के तहत प्रति एकड़ 3 हजार रुपए का भुगतान का प्रावधान है . इसके लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दे कर किसान इसका लाभ ले सकते है . किसान अपने फसल नुकसान की जानकारी टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर भी आसानी से दे सकते है . विभागीय अधिकारियों को भी टास्क फोर्स बना कर अगले तीन से 4 दिनों में प्रभावित किसानों का आंकड़ा तैयार करने का निर्देश दिया गया है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ये प्राकृतिक आपदा है . इस पर ना तो किसानों का नियंत्रण है और ना ही किसी सरकार का . राज्य में गठबंधन वाली सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील होने के साथ साथ उन्हें मुआवजा राशि का लाभ दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध भी है .
इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी , अंचलाधिकारी सहित दूसरे पदाधिकारी उपस्थित रहे .