मतदान प्रतिशत बेहतर करने में युवाओं की बड़ी भूमिका
दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने संबंधी कार्य करें
युवा शक्ति से मतदाताओं में जागरूकता आयी है : सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता
एन.एस.एस. के वालेंटियर रैली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मोबाइल रिंग्स प्रतियोगिता, क्विज सहित विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले वालंटियर को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में उपरोक्त पदाधिकारी के अलावा परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा, छात्र कल्याण संकाय के संकायाध्यक्ष सुदेश कुमार साहू सहित एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर, वालेंटियर्स एवं रांची विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित थे।