Ranchi: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज मेदिनीनगर में पलामू पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान एवं राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ की शुरुआत पुलिस लाइन से की गई, जो छह मुहान तक संपन्न हुई। इस अवसर पर पलामू पुलिस के अधिकारी, जवान तथा संत मरियम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिभागियों ने दौड़ के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की एकता, अखंडता एवं भाईचारे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। मैराथन में शामिल प्रतिभागियों का जोश और उत्साह देखने लायक था। सभी ने एक स्वर में देश की एकता और शांति बनाए रखने का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि – “शहीदों के बलिदान से हमें प्रेरणा लेकर देश की एकता और सद्भाव की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
मैराथन दौड़ के सफल आयोजन में पुलिस लाइन के पदाधिकारियों, जवानों और विद्यालय के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।