घाटशिला उपचुनाव में झामुमो का जनसंपर्क अभियान तेज़,
मंत्री हफीजुल हसन.अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ल्हाह खान समेत कई नेताओं ने मांगा सोमेश सोरेन के पक्ष में समर्थन
मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम):घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने जनसंपर्क अभियान तेज़ कर दिया है। झारखण्ड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री ने शुक्रवार को मुसाबनी प्रखंड के बदिया, ईदगाह मुहल्ला, मोहुलबड़ा सहित कई गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान मंत्री के साथ राजमहल विधायक एम. टी. रज़ा और झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह ख़ान भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने ग्रामीणों से झामुमो उम्मीदवार श्री सोमेश सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड में विकास और जनकल्याण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि राज्य के विकास और स्थिरता के लिए झामुमो प्रत्याशी को विजयी बनाएं।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व और उनकी जनहितकारी नीतियों पर विश्वास जताते हुए, झामुमो प्रत्याशी श्री सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।