NEWS7AIR

दवा व्यवसाय जीवन रक्षा से जुड़ा है, इसकी पवित्रता बनाए रखें : एसडीएम

गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” के अंतर्गत बुधवार को ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों और स्थानीय दवा व्यापारियों के साथ संवाद आयोजित किया गया। बैठक में व्यापारियों ने अपने व्यवसाय से जुड़ी समस्याएँ, सुझाव और जनहित के मुद्दे विस्तार से रखे।

बैठक में दवा व्यापारियों ने कहा कि वे जीवन-रक्षा से जुड़े पवित्र व्यवसाय से जुड़े हैं, किंतु कई बार औषधि विभाग की अनावश्यक जांच, नयी नयी गैर लाइसेंसी दुकानें खुलना और चिकित्सकों की अस्पष्ट लिखावट जैसी कई परेशानियां होती है। उन्होंने मांग की कि डॉक्टरों को प्रिंटेड या स्पष्ट अक्षरों (Capital Letters) में दवा लिखने का निर्देश जारी किया जाए, ताकि मरीजों और विक्रेताओं दोनों को सुविधा हो। कई व्यापारियों ने आरोप लगाया कि औषधि विभाग के कुछ अधिकारी निरीक्षण के दौरान अनुचित दबाव डालते हैं, जिससे सम्मानजनक व्यापारिक माहौल प्रभावित होता है। गैर-मानक दवाओं की बिक्री और डिस्काउंट के नाम पर भ्रामक विज्ञापन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठी।

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन दवा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा स्पष्ट लिखावट में दवा लिखने, स्थानीय औषधि विभाग की पारदर्शिता बढ़ाने और गैर-मानक दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.