रांची: सूचना अधिकार स्थापना दिवस के अवसर पर आज 12 अक्टूबर 2025 को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक,रांची में जन सूचना अधिकार मंच रांची के द्वारा स्लोगन तखती लेकर प्रदर्शन किया गया। जन सूचना अधिकार मंच रांची के संयोजक अकरम राशिद ने झारखंड सरकार से निवेदन किया। उन्होंने कहा कि सूचना आयोग झारखंड में लगभग 25000 आवेदन सुनवाई हेतु पेंडिंग पड़े हुए हैं और सरकार सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं कर रही है.
उन्होंने ने मांग की कि 2019 से सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति अब तक क्यों नहीं झारखंड सरकार जवाब दे, मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड जज की नियुक्ति करे, आयोग में सुनवाई हेतु अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य करे, द्वितीय अपील की सुनवाई समय समयबद्ध करे और समय पर सूचना दे, पर्याप्त सूचना दे, अल्पसंख्यक समुदाय से सूचना आयुक्त की नियुक्ति करे, आम आदमी के अधिकार को बहाल करे, केंद्र सरकार सूचना आयुक्त के पद से छेड़छाड़ करना बंद करे, केंद्र एवं राज्य सरकार सूचना अधिकार कानून पर जागरूकता हेतु प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन जारी करे.