रांची : रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत सात माइनोरिटी कॉलेजों के प्राचार्यों ने करीबन 1:00 बजे का मुलाकात का समय रांची विश्वविद्यालय से चांसलर पोर्टल से नामांकन संबंधित अपनी समस्याओं लेकर मांगा । माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने उनकी समस्याओं को समझने हेतु डीएसडब्ल्यू और कुलसचिव को अधिकृत किया । दोनों ने विस्तार से माइनोरिटी कॉलेजों के प्राचार्यों की सभी समस्याओं को सुना और उस पर संज्ञान लेते हुये इसके निदान को बताया। सभी माइनोरिटी कॉलेजों के प्राचार्य संतुष्ट हुये और कहा कि आगे विमर्श कर हम बताये गये निदानों के प्रति रचनात्मकता दिखायेंगे। उन्हें यह भी बताया गया कि नामांकन चांसलर पोर्टल से ही लेना है और अगर कोई समस्या आती है तो इसका निदान रांची विश्वविद्यालय जरूर करेगा