NEWS7AIR

झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे बारबाडोस

सी पी ए॰ के 68 वाँ कॉन्फ़्रेन्स में भाग लेंगे

रांची: झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष सह राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सी पी ए) झारखण्ड शाखा के सभापति रबीन्द्रनाथ महतो सी पी ए॰ के 68 वाँ कॉन्फ़्रेन्स में भाग लेने के लिये बारबाडोस पहुँच चुके हैं ।

झारखंड से कॉन्फ़्रेन्स में भाग लेने हेतु माननीय सदस्य श्री नवीन जयसवाल भी माननीय अध्यक्ष महोदय के साथ प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।

कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ़्रेन्स 05 अक्टूबर 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक बारबाडोस के ब्रिजटाउन की आयोजित हो रही है।

इस सम्मेलन का मुख्य थीम ‘The Commonwealth: A global partner’है।वैश्विक लोकतंत्र संकट, तकनीकी परिवर्तन,जलवायु परिवर्तन, सामाजिक असमानताएँ,आदि बड़े चुनौतियों के साथ साथ संसदीय विषयों पर सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में चर्चा होंगी।उद्घाटन समारोह से कॉन्फ़्रेन्स की शुरुआत हो चुकी है।कॉन्फ़्रेन्स के दौरान विभिन्न कार्यशालाएं होंगी। अध्यक्ष महतो भी कॉन्फ़्रेन्स में अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.