NEWS7AIR

‘‘वोट चोर-गद्दी छोड़‘‘ हस्ताक्षर अभियान को गति देने के लिए बैठक

रांची: ‘‘वोट चोर-गद्दी छोड़‘‘ हस्ताक्षर अभियान को गति देने के लिए गठित प्रदेश मोनिटरिंग प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक आज कांग्रेस भवन, रांची में संपन्न हुई। बैठक में प्रकोष्ठ के संयोजक अशोक कुमार चौधरी, सदस्य शशिभूषण राय, रमा खलखो, सुनील सिंह, शहबाज अहमद एवं प्रशांत किशोर उपस्थित हुए।

बैठक की जानकारी देते प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार सभी जिलाध्यक्षों को वोट चोर-गद्दी छोड़‘‘ हस्ताक्षर का फॉर्म भेजकर तय समय सीमा के अंदर शीघ्र हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ के साथ बैठक सुनिश्चित करें कि ज्यादा से ज्यादा हस्ताक्षर अभियान सफल हो, बैठक की जानकारी आगामी 10 अक्टूबर के पहले प्रदेश कार्यालय को सूचित करें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रकोष्ट के सदस्य प्रतिदिन नाम के सामने अंकित जिला अध्यक्षों/ जिला पर्यवेक्षकों एवं जिला के विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसद, पूर्व सांसदों से सम्पर्क कर हस्ताक्षर अभियान की प्रगति से अवगत होंगे और प्रदेश कार्यालय को प्रतिवेदित करेंगे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.