स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न
राजीव रंजन मिश्रा, विनय सरावगी , कुणाल अजमानी , शमशेर आलम को बनाया गया मुख्य संरक्षक
Ranchi: स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में 75वे वर्ष छठ पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया । बैठक में वर्ष 2025 के आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया एवं पुरानी कमेटी को भंग की गई ।
बैठक में समिति के संरक्षक राजेश रंजन मिश्रा ने कहा कि समिति के पदाधिकारी नगर निगम प्रशासन से मिलकर उन्हें छठ घाट की जल्द से जल्द मरम्मती की मांग की जाएगी ।
श्री मिश्रा ने कहा कि छठ पूजा से पूर्व बड़ा तालाब के मुख्य छठ घाट एवं तोरण द्वार की मरम्मती का कार्य अभिलंब कराया जाए ।
बैठक में स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने इस वर्ष छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर निगम से आग्रह किया कि पूजा के पहले बड़ा तालाब सहित राजधानी राँची के सभी तालाबो की साफ सफाई कराई जाए ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े । पूजा से पहले सभी छठ घाटो को साफ किया जाए एवं आसपास की गंदगी को भी हटा दी जाए ।
श्री मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के द्वारा कोलकाता के मालाकार द्वारा आकर्षक पुष्प सज्जा एवं विद्युत सज्जा कराई जाएगी।
बैठक में सर्व सहमति से
1. राजीव रंजन मिश्रा, विनय सरावगी , कुणाल अजमानी , शमशेर आलम को मुख्य संरक्षक बनाया गया ।
2. संरक्षक :- प्रदीप तुलस्यान , रवि कुमार पिंकू , अशोक पुरोहित , प्रणय कुमार , रमेश सिंह, साहेब अली , राजेश सिन्हा सनी , समाजसेवी राज कुमार पोद्दार ।
3. संयोजक:- किशोर साहू , राम अनुज सिंह , गोपाल पारीक , सूरजभान सिंह , लंकेश सिंह ।
4. अध्यक्ष- रमेश केडिया
5. कार्यकारी अध्यक्ष- राहुल सिन्हा चंकी
6. महा मंत्री – मो रॉकी
7. मंत्री- विशाल मिश्रा
8. उपाध्यक्ष- दीपू गाड़ी ,इंदर सिंह , राजीव सिंह , कैलाश पारीक , दिनेश राम रजक
9. सह-मंत्री- मो परवेज़ आलम , प्रकाश पाल , इंदर गोपाल चांगल , राजू पोद्दार , विकाश राज।
10. प्रचार-मंत्री – अरविंद सिंह
11. सह-प्रचार-मंत्री- पिंटू चांगल
को बनाया गया साथ 21 सदस्यीय कार्यसमिति की घोषणा की गई ।
बैठक में मुख्यरूप से अविनाश आनंद , पुरुषोत्तम मालाकर , दीपू राम , आर्यन कुमार , निरंजन मिश्रा , संदीप शर्मा , श्याम कपाड़िया , राजू कपाड़िया , मनीष सिन्हा , जोगेंद्र शर्मा सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे ।