Ranchi: आज भारत भारती वेटरन्स झारखण्ड का एक प्रतिनिधिमंडल भारत भारती के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वेटरन अनिरूद्ध सिंह की अगुवाई में माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मिल कर आगामी 31अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने निमंत्रण पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की परन्तु कहा कि 15 अक्टूबर तक इसकी स्वीकृति की सूचना दे दी जाएगी। यह ज्ञातव्य हो कि माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी भी इस समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित होने की सहमति प्रदान कर चुके हैं।
कार्यक्रम जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल नामकुम में आयोजित होगा। तीनों सेना के प्रतिनिधि के रूप में भारत भारती के कार्यकारी प्रदेश सचिव सुशील कुमार सिंह, ए एम पाठक,अशोक कुमार श्रीवास्तव , हँसराज सिंह एवं सतनाम सिंह शामिल थे।
इस कार्यक्रम को विभिन्न प्रांतों के राज्य एवं नगर में निवास करने वाले अलग अलग समूहों एवं समाजों को जोड़कर “एकता दिवस” के रूप में मनाया जाएगा जिसमें उनकी पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न राज्यों, समाजों और वर्गों के पकवान और व्यंजन भी परोसे जाएंगे। नगर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं, नगर के गणमान्य लोग भी उस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
पूर्वसैनिकों की पहल पर भारत भारती के बैनरतले इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है।