पलामू:बैरिया चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बीती रात सेंधमारी,अपराधी बैंक से नकदी या कोई सामान ले जाने में नाकाम
Ranchi: पलामू जिला मुख्यालय के बैरिया चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गुरुवार देर रात सेंधमारी की गई. हालांकि अपराधी बैंक से नकदी या कोई सामान ले जाने में नाकाम रहे. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक अपराधी मास्क पहने नजर आया.अपराधी बैंक के पिछले हिस्से से सेंधमारी कर अंदर घुसे और सबसे पहले सिक्योरिटी सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इस क्रम में बैंक से जुड़ा एटीएम का लिंक कट गया. लिंक टूटने के बाद घटना की जानकारी बैंक अधिकारियों को मिली और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया.पुलिस ने छानबीन में पाया कि अपराधियों ने सिक्योरिटी सिस्टम को नुकसान पहुंचाने और तिजोरी तक पहुंचने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया. लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. हालांकि अपराधियों की मंशा क्या थी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया.सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक में सेंधमारी की कोशिश हुई है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.