NEWS7AIR

1st हॉकी सिमडेगा मास्टर्स कप 2025 पुरुष में आज तीसरे दिन हुए 04 मैच

रेंगारी, बांस पहार कोचेडेगा,मरियमपुर और सिमडेगा पूर्वी की टीम जीत हासिल कर सेमीफाइनल में

Ranchi: 40 वर्ष से अधिक उम्र सीमा के हॉकी खिलाड़ियों के लिए पहली बार 28 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित 1st हॉकी सिमडेगा मास्टर कप 2025 पुरुष में आज तीसरे दिन चार मैच हुए। रेंगारी ने कुजूर ब्रदर को 3=2 से, मरियमपुर ने EX MAN बीएसएफ को 5=2 से, सिमडेगा पूर्वी ने जोराम भोक्ता एकादश को 2=0 से तथा बांसपहार कोचेडेगा ने सरांडो को पेनाल्टी शूटआउट में 4=2 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया , मैदानी खेल में दोनो ही टीम तीन तीन गोल की बराबरी पर रहे। रेंगारी, बांस पहार कोचेडेगा,मरियमपुर और सिमडेगा पूर्वी की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाया।

आज के मैच पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अंजलूस बिलूग, चंद्रशेखर खलखो, बिरेंद्र लकड़ा, एलेक्सिस लकड़ा, एरिक लकड़ा, जोसेफ लुगुन, एल्याजर लकड़ा जैसे पूर्व के दिग्गज दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने कलात्मक खेल से दर्शकों का मन मोह लिया।

इससे पूर्व आज के पहले मैच को डीडी न्यूज के जिला प्रमुख मनोज कुमार सिन्हा, दूसरे मैच को तुमड़ेगी पेरिस का फादर थॉमस, भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित ऑल इंडिया टूर्नामेंट बेटन कप में 1984 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे एल्क्सियस लकड़ा, तीसरे मैच में हॉकी सिमडेगा के पंखरासियुस टोप्पो और चौथे मैच में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अंजलुस बीलूंग ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अंजलुस बीलूंग ने कहा कि हॉकी सिमडेगा का यह आयोजन बहुत ही सराहनीय है मैं आज वर्षो बाद पुन मैदान में खेल रहा हूं।

भारत का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित 1984 के बेटन कप सर्वश्रेष्ठ में चुने जाने वाले 65 वर्षीय एल्क्सियस लकड़ा ने हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित 40+ के लिए आयोजित मास्टर कप काफी सराहना की और कहा कि तरह के आयोजन से हम बुजुर्ग तो फिट होंगे ही और हमारी आने वाली पीढ़ी भी हम जैसे खिलाड़ियों को मैदान में खेलते देखकर प्रेरित होगे।

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चंद्रशेखर खलखो ने कहा कि इस प्रतियोगिता से हम सभी खिलाड़ी वर्षो वर्षो बाद मिल रहे जब कभी हमलोग स्कूल में पढ़ते थे तो साथ में खेला करते आज उन साथियों से भी प्रतियोगिता में मिलने और साथ में खेलने का अवसर मिल गया ,अपने साथियों से साथ में खेलकर पुन अपने युवा दिनों की वापसी की ललक जग गई।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.