Ranchi: आज 28 सितम्बर को भगतसिंह पार्क हरमू में शहीदेआजम भगतसिंह का जन्म जयंती समारोह भगतसिंह फाउंडेशन द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें माल्यार्पण के बाद सभी साथियों ने केक काटे तथा उपस्थित सभी लोगों के बीच लड्डू वितरण किया गया तथा आधे घण्टे राष्ट्रभक्ति एवं क्रांतिकारी गीतों के साथ समारोह का समापन किया गया कार्यक्रम में मुहल्लेवासियों के साथ विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित हुए जिनमें प्रमुख रूपसे जयशंकर चौधरी, महेश्वर साहू,अनन्त प्रसाद,इबरार अहमद,वकीलूर रहमान नबाब भाई, पवन पांडे,अनुज तिवारी,समर सिन्हा, नरेंद चौबे,आलोक शरण, मुन्ना सिंह,के विश्वा,सन्तोष रजक, पुरेन्द्र महतो ,मेहता जी,सोनू पांडे, बिट्टू सिंह,अरविंद बाबा,सन्तोष जी,बिभास जी,प्रभात जी,के अलावा भारी संख्या में लोग शामिल रहे।।