Ranchi: अग्रवाल सभा रांची के तत्वाधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के सुअवसर पर दिनांक 20 सितंबर दिन शनिवार को एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है।शोभा यात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से अपराह्न 3 बजे निकलेगी अग्रवाल युवा सभा के संचालन में निकाली जाने वाले शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो महाराजा अग्रसेन भवन से बंशीधर आडुकिया रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट ,साबू रिक्शा चौक, जैन मंदिर रोड ,शहीद चौक, सुभाष कुंज ,कुंज लाल स्ट्रीट, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, नॉर्थ मार्केट रोड, ईस्ट मार्केट रोड चुरूवाला चौक, कार्ट सराय रोड, बंशीधर आडुकिया रोड से भ्रमण करके पुनः महाराजा अग्रसेन भवन पहुंचेगी l
22 सितंबर को अग्रसेन जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। प्रातः 6:30 बजे प्रभात फेरी एवं अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी , तत्पश्चात प्रातः 10 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन में हवन एवं कुलदेवी पूजन का कार्यक्रम होगा। अपराह्न 3 बजे से महाराजा अग्रसेन भवन में आम सभा एवं पुरस्कार वितरण व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, मंत्री अनिल अग्रवाल, जयंती संयोजक अमर अग्रवाल, अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष रौनक झुनझुनवाला एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज के समस्त लोगों से सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।
