Ranchi: अगर आप बच्चे वाले हैं तो यह बात ध्यान देना बहुत जरूरी है। बच्चों को कोई भी ऑफिस या कार्यालय के अंदर एकेला न छोड़े, बच्चे नदान होते है खेल- खेल में बच्चे आपके लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है और कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। इसलिए बच्चों के प्रति कतई लापरवाही नहीं बरतें
बेड़ो प्रखंड मुख्यालय के गुमला रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार की सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे दो साल की बच्ची का कांच के दरवाजे में सिर फंसने का मामला सामने आया है। जिसे कड़ी मशक्कत के दरवाजे का प्लाई को काट कर बच्ची के सिर को बाहर निकाला गया।
