Ranchi : रांची नगर निगम की 17 बसें रजिस्ट्रेशन फेल होने के कारण बीते 27 जुलाई से खड़ी है, जिसका असर बस स्टाफ पर पड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर आज 17 बसों के चालक व अन्य कर्मचारी सड़क पर उतरे और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे हैं.
धरना पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने साल 2010 से 2025 तक लगातार नगर निगम की बसें चलाईं. लेकिन अचानक उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. उनकी मांग है कि या तो उन्हें बाकी चल रही बसों में एडजस्ट किया जाए या फिर किसी अन्य विकल्प से रोजगार दिया जाए.
