NEWS7AIR

झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उराँव ने रोहतासगढ़ किला के जीर्णोद्धार के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

रांची: झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उराँव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनजातियों के प्राचीन धरोहर स्थल रोहतासगढ़ किला (कैमूर-बिहार) को गोद (संरक्षण एवं संर्वधन) लेने के संबंध में पत्र लिखा है।

उराँव ने अपने पत्र में लिखा है कि जनजातियों / आदिवासियों की प्राचीन धरोहर रोहतासगढ़ किला (कैमूर-बिहार) को गोद लेकर इसका कायाकल्प करने की सख्त आवश्यकता है। इसी रोहतासगढ़ किला से जनजातियों का शासन-प्रशासन चलता था। आज इस किला जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में है, उसका उद्धार करना अतिआवश्यक है।

उन्होंने ने जानकारी दी है कि इस प्राचीन धरोहर स्थल से शेरशाह सूरी को हमारे पूर्वज सिनगी दई-कैली दई ने पुरुष वेश धारण कर तीन बार हराया था। ऐसे धरोहर स्थल का जीर्णोद्धार होना अतिआवश्यक है। माघ पूर्णिमा के दिन प्रति वर्ष वनवासी कल्याण आश्रम के तत्त्वावधान में रोहतासगढ़ तीर्थ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होते आ रहा है। इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से जनजाति/आदिवासी समाज आते हैं और पूजा-पाठ कर पूर्वजों से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

वर्तमान समय में रोहतास प्रखण्ड से किला की दूरी 37 कि.मी. है जो अत्यंत ही जर्जर (उबड़-खाबड़ ) है। किला का सुंदरीकरण हो, शौचालय की व्यवस्था, सामुदायिक भवन, पानी पीने की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, किला से शिव मंदिर की दूरी 5 कि.मी. है उसका भी निर्माण होना आवश्यक है।

उन्होंने ने पत्र में किला के देखभाल करने हेतु स्थानीय आदिवासी को स्थायी तौर रखने की बात कही है ताकि किला का उचित देखभाल हो सके।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.