रांची: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के अनुरोध पर रांची के सुदूर सिल्ली प्रखंड अंतर्गत पतराहातु स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने का स्वीकृति प्रदान की। यह लगभग 5 करोड़ 30 लाख की लागत से बनेगा। इसमें सभी हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही मंत्री अंसारी पतराहातू स्थित शहीद रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने की भी स्वीकृति प्रदान की। वहां वे प्रथम श्रेणी से पास हुए सभी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।