राँची: डोरंडा, शौर्य सभागार में आज बैंक ऑफ़ इंडिया का 120वाँ स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ इंडिया के फ़ील्ड महाप्रबंधक श्री गुरु प्रसाद गोंड ने उपस्थित होकर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को शुभकामनाएँ दीं और अपने संबोधन में बैंक की गौरवशाली यात्रा तथा भविष्य की प्रतिबद्धताओं पर प्रकाश डाला।
श्री गोंड ने कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी स्थापना से लेकर आज तक समाज की वित्तीय प्रगति और ग्राहकों की आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से बैंक की सेवाओं को और सशक्त बनाते हुए बैंक के स्वर्णिम भविष्य में योगदान दें।
इस विशेष अवसर पर कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों से सभागार का माहौल उल्लासमय हो उठा। बच्चों एवं महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
स्थापना दिवस समारोह के दौरान बैंक परिवार ने मिलकर बैंक ऑफ़ इंडिया के मूल्यों, परंपराओं और सामाजिक उत्तरदायित्व को दोहराते हुए आने वाले समय में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का विधिवत समापन आंचलिक प्रबंधक श्री संजीव कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने समस्त अतिथियों को इस महत्पूर्ण दिवस को यादगार बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया।