Ranchi: जमीतुल मोमिनीन चौरासी पंचायत झारखंड के द्वारा लहू बोलेगा के आह्वान पर मेन रोड़ रांची के उर्दू लाइब्रेरी कैंपस में रांची के इतिहास में पहली बार ईदमिलादुन्नबी पर रक्तदान-महादान शिविर आयोजित हुआ, शिविर में अधिकांश रक्तदाता ने पहली बार रक्तदान किया,जिसमें 11 यूनिट रक्तदान सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची को समर्पित हुआ। सभी रक्तदाताओं को जमीतुल मोमिनीन चौरासी पंचायत झारखंड द्वारा मैडल,सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
वही लहू बोलेगा के नदीम खान को पंचायत ने मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
शिविर में रक्तदान करने वालों में मोजाहिद इस्लाम,मो जबीउल्ला,मो एनातुल्लाह,मो ज़ैदी,मो इम्तियाज,मो अज़हर,मो आमिर,मो अविल,मो शकील अली,संतकस,उमर शाह शामिल थे।
शिविर कार्यक्रम का उदघाटन अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाज़ी मोख्तार अहमद ने किया जिसमें झारखंड राज्य वक़्फ़ बोर्ड के मो फ़ैज़ी,झारखंड आंदोलनकारी आज़म अहमद सहित जमीतुल मोमिनीन चौरासी पंचायत के संरक्षक टीम के हाजी सिद्दीक़ मास्टर, हाजी मज़हर, मोहम्मद समीम सहित मो फिरोज,मो शकील,अतीक अहमद, मो ज़ैदी,मो मोज़म्मिल,अकील अहमद ,शोएब अंसारी,मो अली,मो सरताब आलम एवं लहू बोलेगा के नदीम खान,साज़िद उमर,अकरम राशिद,मोजाहिद इस्लाम,मो बब्बर सहित पठान तंज़ीम के पूर्व अध्यक्ष शोएब खान राजू,मरहबा वेलफेयर सोसाईटी के महासचिव मो नेहाल अहमद,नैय्यर सहाबी एवं अन्य शामिल थे।
लहू बोलेगा ने जमीतुल मोमिनीन चौरासी पंचायत झारखंड का रक्तदान शिविर लगाने पर आभार प्रकट करते हुए पंचायत के हाजी सिद्दीक़ मास्टर एवं मो जबीउल्ला साहब को शॉल पहनाकर एवं कीरिंग देकर सम्मानित किया। लहू बोलेगा का जनजागरुकता पर्चा और कीरिंग सभी को वितरित किया गया।
राजधानी रांची में लगभग सभी इलाको में रक्तदान के रिवाज़ को तेज करने के लिए लहू बोलेगा का जनजागरुकता पर्चा जुलूस में वितरित किया गया।